हैं हम कुछ अनोखे

जिन्दगी के कदम कुछ अनोखे है
बाहर निकलो तो एक नए झरोखे है

इलाज हो रहा है मेरा तबियत से
कौन करता है फ़िक्र,जो करता है अनोखे है

चाँद घटाओं से पूछ कर तो देखो ज़रा
सितारों पर है जो वे sab अनोखे है

जीने के लिए जरुरी है गम मे शराब
शबाब से जो बच सके वे अनोखे है

है दर्द  जिन्दगी मे थोड़ा सा
मन जो हल्का करें वे अनोखे है

हम तो है आशिकी के मारे कबसे 
आशिक आशिकी छोड़ दे  वे अनोखे है
चमन गौतम
16.10.2021

Comments