जिन्दगी के कदम कुछ अनोखे है
बाहर निकलो तो एक नए झरोखे है
इलाज हो रहा है मेरा तबियत से
कौन करता है फ़िक्र,जो करता है अनोखे है
चाँद घटाओं से पूछ कर तो देखो ज़रा
सितारों पर है जो वे sab अनोखे है
जीने के लिए जरुरी है गम मे शराब
शबाब से जो बच सके वे अनोखे है
है दर्द जिन्दगी मे थोड़ा सा
मन जो हल्का करें वे अनोखे है
हम तो है आशिकी के मारे कबसे
आशिक आशिकी छोड़ दे वे अनोखे है
चमन गौतम
16.10.2021
Comments
Post a Comment