कैसे हो आप

अच्छा हाल जाना आपने
बेसबब हाल पूछा आपने
ये सर्द-हवाओं के पहलुओं में
ओस समेटे जाना है आपने
निकल रहा है मौसम अपने ढंग से
रंगीन-फिजाओं को जाना आपने
घूम आये आप अपने जर्फ़ के साथ
रास्ते के मर्म को जाना आपने
बस इसी अंदाजे-ए-बयां से अच्छा हूँ
अच्छा लगा पूछ लिया आपने
चमन गौतम 

Comments