जन्मदिन बधाई पत्र


जन्मदिन बधाई पत्र 



सुबह का सूरज देता नया पैगाम है 
पंछी मिलकर  चहचाहे , कोयल भी उनका साथ निभाये

फूलों ने तोड़ी है अंगड़ाइयाँ
क्योंकि मालकिन निहलाने आयी है

भौरों को यूँ फूलो से है  मिलना
और फूलों से मीठी - 2 बात कर हमको सुनाना है

ज़िज़िज़िज़िज़ि ज़ि ज़ि  ज़ि ज़िज़ ज़ि ज़ि ज़िज़ ज़िज़ ज़िज़ ज़ि

किंजल मेम का बड्डे आया , बड्डे आया - बड़े आया
जो की बहुत अच्छे से  मनाया है

आता है परिचय उनका , आज जन्मदिन है जिनका

मुंबई की रहने वाली , अली याबर जंग की शान है
INTERPRETING  में उनका बड़ा ही नाम है

इस जश्न के हम सब सिर्फ क़ाशीद है
ये तो नवाज़िश है आपकी , हमे जो शिद्दत का मौका दिया है

दिल से बहुत मुबारक ये समां
खूबसूरत लग रहा है ये जंहा
आज के दिन स्वीकार करो हमारी बधाइयाँ
जन्मदिन आपका , पूरी कक्षा है खुशनुमा

WISH U VERY HAPPY BIRTHDAY .............KINJAL MA'AM


Comments