तुझको आभार



 तुझको आभार 



उम्र बीत गयी, तुझको अपना बनाते - बनाते 

अधूरी रह गयी ये कहानी, तुझको बयां करते - करते 
बालो संग मूंछ भी सफ़ेद हो गयी तेरी, यादो में लिखते - लिखते 
भुलने लगा हूँ मैं, तुझको प्यार करते - करते 
फिसल जाता हूँ मैं, रास्ते पर चलते - चलते 
Life को जीना सीख गया हूँ, तेरे पीछे पड़ते - पड़ते

तेरे सामने सब फ़ीके पड़ने लगे है .............

माशूकाओं का दिल जीतने लगा हूँ, तुमसे बात करते - करते 
जिंदगी को समझ बैठा हूँ, तुझको समझते -समझते 
नैनो से भरोसा उठ गया है, तुझसे नैना लड़ाते -लड़ाते 
तुझसे नैना लड़ाते -लड़ाते.......
तुझसे नैना लड़ाते -लड़ाते....... 
तुझसे नैना लड़ाते -लड़ाते....... 

Comments