जाने दिल ये क्यों कहे रहा ...............



 जाने दिल ये क्यों कहे रहा ...............



ना जाने आज दिल ये क्यों कहे रहा |  
कि  नहीं रह सकता तुम्हारे बिना || 

खुले धागो के झमेले में उलझे है हम| 
जैसे उजाले की दुनिया में खो गए है हम|| 

जिसकी ख़बर तुझको भी है |
जिसकी ख़बर मुझको भी है ||

नहीं समझ पा रहे है हम| 
जाने कोनसी है ये बात ||

जीवन के इस घुमावदार मोड़ पर  मिले है इस तरह |
की कट  जाएगी ज़िंदगी हमारी एक अज़नबी बनकर|| 

होने को अज़नबी  है हम एक दूसरे  के लिए |
लेकिन वो (सहेली ) हमेशा कहती है, फिर क्यों बेताब हो तुम एक दूसरे के लिए|| 

न वो समझ पा रही है ना में समझ पा रहा| 
जाने किसी है ये अजीब दास्ताँ |

मित्रो की नज़रो में भाभी हो तुम |
भाइयो की नज़रो में तो भाभी हो तुम| 
लेकिन  मेरी नज़रो में. , मेरी नज़रो में एक बहुत अच्छी दोस्त हो और हाँ .................. और भी बहुत कुछ||

Comments