ये सच है की...................


ये सच है की , मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता 
मगर, तुम्हरे बिन मर भी नहीं सकता | 

ये सच है की , मुझे भूख नहीं लगती 
मगर, तुम्हरे बिन रोटी खा भी नहीं सकता | 

ये सच है की, मुझे रात नींद नहीं आती 
मगर, तुम्हरे बिन सो भी नहीं  सकता | 

ये सच है की, जीवन में कुछ करना चाहता हू 
मगर, तुम्हरे बिन वो भी नहीं कर सकता | 

ये सच है की, मैं किसी को उदास भी देख नहीं सकता 
मगर, तुम्हरे बिन किसी को हसा भी नहीं सकता | 

ये सच है की, में शादी करना चाहता हूँ 
मगर, तुम्हरे सिवा किसी और से नहीं कर  सकता | 

ये सच है की, तुम मुझे बहुत चाहते हो 
मगर, चाहने वाले अक्सर मार  दिए जाते  है | 

ये सच है की, मैं तुम्हे मरता हुआ नहीं देख सकता 
मगर, इतना जरूर है मैं तुम्हे खामौश भी नहीं देख सकता | 

ये सच है की, मैं तुमसे बेपनहा  मोहब्बत करता हूँ 
मगर, मोहब्बत से मैं तुम्हे क्या दूंगा , इस बात को अक़सर सोचता रहता हूँ | 

ये सच है की, तुम मेरे दिल में रहते हो 
मगर, वीर हनुमाना की तरह में सीना चीर भी नहीं सकता | 

ये सच है की ,मैं और तुम एक डोर में नहीं बंध  सकते 
मगर, एक दोस्त बनकर तुम्हरे साथ रह सकता हूँ 

ये सच है की, कुछ काम से पहले तुम्हारी सलहा लेता हूँ 
मगर, तुम्हे सल्हागार नहीं अपनी जान समझता हूँ | 
......................................अपनी जान समझता हूँ | 
......................................अपनी जान समझता हूँ | 
......................................अपनी जान समझता हूँ | 





                                                                   It is true that ................. ..




It is true that I can not live without you 
, but you can not even die  without it. It is true that I do not feel hungry  , but you can not even eat your bread. It is true that I do not sleep at night  , but you can not even sleep. This is true, to do something in life, Hu  , however, Tumhre owner he can not | It is true that I can not even see anyone sad , but you can not  laugh at anyone. It is true that you want to get married  but you can not do anything else except you. It is true that you want me very much  , but the seekers are often killed. It's true that I can not see you die.......................................................................... ..........................................................................................................................................

..................................................................................................................................................



But, of course, I can not see you ashamed. It is true that I love you  , but I am still thinking about what I will give you with love. It is true that you live in my heart,  but you can not even chew the beard like Veer Hanuman. It is true that you and I can not bind you in one door, but I can  live with you as a friend. It is true that before taking some work  you take my advice, but you do not know your life  as a friend. ...................................... know my own life. ...................................... know my own life. ...................................... know my own life. 


Comments

  1. I am feeling became peace your story like as you need learn more on Indian Sign Language become your friend is me. i want encourage you need learn more about deepest of deaf community became you are really sign language like as Deaf community.

    ReplyDelete

Post a Comment